जिले के किसानों के लिए ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की ओर से एडवाइजरी जारी हुई है। जिसे कृषि विभाग ने बीएयू सहित अन्य किसानों के लिए विभिन्न माध्यमों के द्वारा पहुंचाने का निर्देश दिया है। बीएयू ने इस कड़ी में अगले सात दिनों के मौसम और कृषि की जानकारी किसानों को दी है। बीएयू के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहाने ने कहा कि सात दिनों के एडवाजरी की खासियत है कि इसमें किसानों को मौसम और क्या-क्या करना चाहिए, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।
कृषि विभाग के गाइडलाइन का पालन करते हुए बीएयू ने किसानों को जो संदेश भेजा है। उसमें मसूर, गेहूं और चने की कटाई समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही सुरक्षित जगहों पर भंडारण का निर्देश दिया है। सब्जी की फसलें जैसे टमाटर, बैगन, मिर्च आदि की आवश्यकतानुसार सिंचाई करें। आम तथा लीची में दवा का घोल बनाकर छिड़काव करें। पत्तीदार सब्जियों जैसे पालक, बथुआ आदि की बोआई गर्मा फसल के रूप में करें। किसानों को सलाह दी जाती है कि मूंग की किस्म की बुआई करनी चाहिए। जानवरों को उनकी प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए हर दिन हरा चारा खिलाया जाना चाहिए। कृषि कार्य में दूरी बनाकर रहें। साथ ही सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, बुखार हो तो निकट के स्वास्थ्यकर्मी को सूचना दें और जांच कराएं।