लॉकडाउन में राहत: खेती में काम आने वाली मशीनों के स्‍पेयर पार्टस मिलते रहेंगे

लॉकडाउन के बीच सरकार ने बड़ी राहत देते हुए राज्यों के बीच और एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच ट्रकों के संचालन के लिए स्थानीय प्रशासन को पास देने की अनुमति दी है। इसके अलावा पेट्रोल पम्प के निकट स्थित कृषि उपकरण, ट्रक एवं कृषि संबंधी मशीनों के स्पेयर पार्टस की शॉप भी खोलने की अनुमति देने के निर्देश दिए हैं। 


सरकार के इस कदम के बाद खाद, बीज, कृषि रसायन और रबी की फसल की बिक्री को लेकर कृषि विभाग के अधिकारी उत्साहित हैं। संयुक्त निदेशक कृषि गोरखपुर मण्डल डॉ ओमबीर सिंह कहते हैं कि 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होनी है जिसकी ढुलाई के लिए ट्रकों की जरूरत होगी। इसके अलावा जायद की फसलों की बोआई के लिए बीज, खाद, कृषि रक्षा रसायन का परिवहन भी ट्रकों के जरिए शुरू हो सकेगा। 


असल में गृह सचिव अजय भल्ला ने 3 अप्रैल को राज्यों के प्रमुख सचिव पत्र लिक कर ट्रकों का संचलन शुरू करने के निर्देश दिए हैं। असल में लॉकडाउन के कारण काफी दिक्कते आ रहीं हैं। मसलन दूध को आवश्यक बस्तु में शामिल किया लेकिन पैकेजिंग के सामान यानी पैकेट गैर जरूरी में। ऐसे में सप्लाई चेन प्रभावित हो रही थी। फिलहाल अब ग्रॉसरी के साथ ही स्वच्छता के उत्पाद मसलन हैंड वॉश, साबुन, बॉडी वॉश, शैम्पू, सरफेस क्लीनर, डिटर्जेंट, टिश्यू पेपर, टूथपेस्ट, ओरल केयर, सैनिटेरी पैड, डायपर, बैटरी सेल, चार्जर आदि की ढुलाई की भी स्वीकृति दे दी गई है। 


इसके अलावा मैनुफैक्चरिंग कम्पनियों से दवाओं की आपूर्ति भी हो सकेगी। देश में अब सभी तरह के माल भले ही वह आवश्यक वस्तु की श्रेणी में न आते हो, आवाजाही की सकेगी। इसके अलावा ट्रक, ट्रेक्टर-ट्राली, कृषि मशीनरी, कम्बाइन हार्वेस्टर की मरम्मत के लिए स्पेयर पार्टस, मैकेनिक और टॉयर शॉप भी खोले जाएंगे। 


चालक और क्लीनर को मिलेगा पास
सरकार के निर्देशानुसार ट्रकों को चालक और क्लीनगर को स्थानीय प्रशासन अनुमति पास जारी करेगा। इसके लिए चालक के पास नियमानुसार ड्राइविंग कार्ड और गाड़ी के दस्तावेज होने जाहिए।